कैलिफोर्निया के जंगल में लगी आग में मरने वालों की संख्या 42 हुई

the-number-of-people-killed-in-the-fire-in-california-jungle-was-42
[email protected] । Nov 13 2018 10:39AM

अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में 13 और लोगों के मरने की सूचना मिली है। इससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है और राज्य के इतिहास में यह सबसे घातक जंगल में आग लगने की घटना हो गई है।

पैराडाइज (अमेरिका)। अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगल में लगी भीषण आग में 13 और लोगों के मरने की सूचना मिली है। इससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है और राज्य के इतिहास में यह सबसे घातक जंगल में आग लगने की घटना हो गई है। इस आग ने समूचे पैराडाइज शहर को तबाह कर दिया है। मृत लोगों के शव जली हुई कारों, घरों के मलबे या उनके वाहनों के पास मिले हैं। कुछ मामलों में तो सिर्फ जली हुई हड्डियों के अवशेष मिले हैं। शवों की तलाश अब भी जारी है।

27,000 लोगों की आबादी वाले शहर में आग लगने के चार दिन बाद शेरिफ की गणना में सैकड़ों लोगों का पता नहीं लग रहा है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि अधिकारियों को शवों की पहचान के लिये मोबाइल डीएनए लैब और फॉरेंसिक मानवविज्ञानियों को बुलाना पड़ा।

राज्यभर में जंगल में लगी आग से मरने वालों की संख्या 44 हो गई है।

लॉस एंजिलिस के ग्रिफिथ पार्क में 1933 में लगी आग में 29 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, उत्तरी कैलिफोर्निया के वाइन कंट्री में जंगल में लगी आग की कई घटनाओं में 44 लोगों की मौत हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़