कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग में लापता लोगों की संख्या बढ़ी, ट्रंप कर सकते हैं दौरा

the-number-of-people-missing-in-the-fire-in-california-s-forests-increased-the-trump-can-tour
[email protected] । Nov 16 2018 2:11PM

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी सबसे घातक आग में लापता हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 600 से ऊपर पहुंच गई। वहीं बचावकर्मियों ने सात अतिरिक्त मृतकों के अवशेष बरामद किए हैं।

पैराडाइज (अमेरिका)। कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी सबसे घातक आग में लापता हुए लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 600 से ऊपर पहुंच गई। वहीं बचावकर्मियों ने सात अतिरिक्त मृतकों के अवशेष बरामद किए हैं। इन सात मृतकों का पता लगने के साथ ही कैंप फायर में मारे गए कुल लोगों की संख्या 63 पर पहुंच गई है। अधिकारियों ने कहा कि लापता लोगों की सूची में शामिल लोगों की संख्या 300 से 631 पर पहुंच गई जब जांचकर्ताओं ने वापस जाकर उन आपात कॉल की समीक्षा की जो उत्तर कैलिफोर्निया में आठ नवंबर को लगी कैंप फायर के दौरान किये गए थे।

वहीं, दक्षिणी कैलिफोर्निया के मलीबू में लगी दूसरी आग वूलसे फायर में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आग के पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को पश्चिमी राज्य का दौरा कर सकते हैं। इसे राज्य के इतिहास में सबसे भयावह एवं विनाशकारी जंगल में लगी आग बताया जा रहा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़