श्रीलंका के 26 मंत्रियों के इस्तीफे को विपक्षी नेता ने बताया ड्रामा, कहा- जनता को बनाया जा रहा बेवकूफ

sri lanka
निधि अविनाश । Apr 5 2022 1:05PM

साजिथ प्रेमदासा ने श्रीलंका के 26 मंत्रियों द्वारा दिए गए इस्तीफे को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि, मैं आपको बता सकता हूं, मैं खुद और हम सभी तब से तैयार हैं जब से हमने समाज सेवा और राजनीतिक सेवा में प्रवेश किया है। हम किसी भी घटना के लिए तैयार हैं'।

आर्थिक संकट से गुजर रहा श्रीलंका मदद के लिए अब भारत के सामने हाथ फैला रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि, श्रीलंका में विपक्ष के नेता साजिथ प्रेमदासा ने भारतीय प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि, देश के इस संकट के समय में भारत श्रीलंका का साथ दें। वाइन में छपी एक खबर के मुताबिक, श्रीलंका के विपक्षी नेता साजिथ प्रेमदासा ने पीएम मोदी से आग्रह करते हुए कहा कि, कृपया कोशिश करें और श्रीलंका की यथासंभव मदद करें। यह हमारी मातृभूमि है, हमें अपनी मातृभूमि को बचाने की जरूरत है'।

इसे भी पढ़ें: हंगरी: पटरी से उतरी ट्रेन, कई लोगों की हुई मौत; घायलों की संख्या भी ज्यादा

प्रेमदासा ने न्यूज एजेंसी ANI के हवाले से प्रधानमंत्री मोदी को यह संदेश पहुंचाया है। बता दें कि, साजिथ प्रेमदासा ने श्रीलंका के 26 मंत्रियों द्वारा दिए गए इस्तीफे को ड्रामा बताया है। उन्होंने कहा कि,  मैं आपको बता सकता हूं, मैं खुद और हम सभी तब से तैयार हैं जब से हमने समाज सेवा और राजनीतिक सेवा में प्रवेश किया है। हम किसी भी घटना के लिए तैयार हैं'। उन्होंने कहा कि जनता को बेवकूफ बनाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा है। ये लोगों को राहत देने की दिशा में कोई वास्तविक प्रयास नहीं है।ये बस उन्हें बेवकूफ बनाने की कवायद है।

इसे भी पढ़ें: हंगरी: पटरी से उतरी ट्रेन, कई लोगों की हुई मौत; घायलों की संख्या भी ज्यादा

बता दें कि, श्रीलंका इस समय अपने सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहा है। हालात इतने खराब है कि, अब स्ट्रीट लाइन जलाने तक के पैसे नहीं बचे हैं। मंहगाई आसमान की छलांग लगाई है और ऐसे में लोगों के लिए पेट भरना मुश्किल हो गया है। लोगों में सरकार को लेकर गुस्सा बहुत ज्यादा है और नतीजा यह है कि लोग सड़कों पर जमकर प्रदर्शन कर रहे है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़