हेरात से दिल्ली आ रहा यात्री विमान क्रैश, 110 लोग थे सवार

विमान हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान जिस इलाके में क्रैश हुआ है वह क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में है।
अफगानिस्तान के पूर्वी गजनी प्रांत के देह याक जिले में एक यात्री विमान क्रैश हो गया। अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी एरियाना के मुताबिक, हेरात हवाई अड्डे के कंट्रोल टॉवर के अधिकारियों का कहना है कि विमान एरियाना अफगान एयरलाइंस का था और इसमें 110 लोग सवार थे।
A passenger aircraft has crashed in Deh Yak district of Ghazni province (#Afghanistan), said a member of the local provincial council: TOLOnews
— ANI (@ANI) January 27, 2020
ये विमान हेरात से दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि हादसे में कितने लोगों की मौत हुई है इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है। एरियाना अफगान एयरलाइंस का विमान जिस इलाके में क्रैश हुआ है वह क्षेत्र तालिबान के नियंत्रण में है।
