वो राष्ट्रप्रमुख जिन्हें अपना ही देश छोड़कर भागना पड़ा, अब निर्वासन में जीवन बिता रहे

gotabaya
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 15 2022 1:20PM

एक गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पत्नी और दो सुरक्षा गार्डों के साथ श्रीलंकाई वायु सेना के विमान में देश छोड़कर निकल गए। गोटाबाया राजपक्षे ऐसे पहले राष्ट्र प्रमुख नहीं हैं जिन्हें अपना ही देश छोड़कर भागना पड़ा हो। इतिहास में ऐसे कई नाम और दर्ज हैं।

गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पत्नी और दो सुरक्षा गार्डों के साथ श्रीलंकाई वायु सेना के विमान से सिंगापुर के लिए भाग निकले, जहां उन्हें पुलिस सुरक्षा के तहत एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। माना जा रहा है कि यहां से वह दुबई जा सकते हैं। सिंगापुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। लेकिन गोटाबाया राजपक्षे ऐसे पहले राष्ट्र प्रमुख नहीं हैं जिन्हें अपना ही देश छोड़कर भागना पड़ा हो। इतिहास में ऐसे कई नाम और दर्ज हैं। आज हम आपके सामने दुनिया के कुछ राष्ट्राध्यक्षों के बारे में बताते हैं जो वहां की हालत खराब होने के बाद अपने देश से भाग गए और अभी भी निर्वासन में रह रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: श्रीलंकाई संसद के अध्यक्ष ने राष्ट्रपति राजपक्षे के इस्तीफे की आधिकारिक घोषणा की

1. अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी

तालिबान के कब्जे के बाद चर्चा का विषय यही रहा कि आखिर अफगानिस्तान हार कैसे गया। जब अफगानिस्तान के लोग अपनी जान बचाकर भाग रहे थे तब वहां के 72 साल के राष्ट्रपति अशरफ गनी एक प्राइवेट विमान से देश छोड़कर भाग गए। अशरफ गनी राष्ट्रपति भवन से हेलीकॉप्टर से काबुल एयरपोर्ट पहुंचे और इस हेलीकॉप्टर में उन्होंने भारी मात्रा में कैश रखा हुआ था। सारा पैसा वो हेलीकॉप्टर और गाड़ियों में भरकर ले गए। अशरफ गनी इतना सारा पैसा अपने साथ लेकर पहुंचे थे कि हेलीकॉप्टर और गाड़ियों में भी इतनी जगह नहीं बची कि वो सारा पैसा वहां पर रखा जा सके। जब वो हवाई जहाज में बैठे तो उन्हें काफी पैसा रनवे पर ही छोड़ देना पड़ा क्योंकि इतनी जगह नहीं बची थी। वह वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में रह रहे है जहां उसने शरण ली है।

2. पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ 2016 से दुबई में निर्वासन में रह रहे हैं। उन पर संविधान को अवैध रूप से निलंबित करने और 2007 में आपातकालीन नियम घोषित करने का आरोप लगाया गया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कई प्रमुख न्यायाधीशों को राजधानी इस्लामाबाद और पाकिस्तान में अन्य जगहों पर नजरबंद कर दिया क्योंकि उन्होंने कार्यालय में अपनी अवधि बढ़ाने की मांग की थी। 2019 में एक पाकिस्तानी अदालत ने पूर्व सैन्य शासक को उनके 2007 में आपातकालीन शासन लागू करने पर देशद्रोह के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई।

इसे भी पढ़ें: सिंगापुर में हैं गोटबाया राजपक्षे, राष्ट्रपति पद से दिया इस्तीफा, संसद अध्यक्ष को भेजा ईमेल

3. इक्वाडोर के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज जमील महुआदी

इक्वाडोर के वकील, शिक्षाविद और पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज जमील महुआद इस समय पनामा में निर्वासन में रह रहे हैं। वह 1988 से 2000 तक देश के राष्ट्रपति रहे। उनके कार्यकाल में इक्वाडोर आर्थिक संकट से जूझने लगा। लोगों का जीवन बहुत कठिन हो गया। माना जाता है कि उनके गलत फैसलों ने देश को इस हालत में ला खड़ा कर दिया। उसके विरुद्ध पूरे देश में क्रोध भड़क उठा। एक हफ्ते तक लगातार प्रदर्शन के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था। सेना ने सत्ता हथिया ली। जमील को देश छोड़कर पड़ोसी देश भागना पड़ा।

4. तिब्बत के आध्यात्मिक और राजनीतिक नेता दलाई लामा

14वें दलाई लामा के भारत आगमन की कहानी सभी जानते हैं। 1950 के दशक में, जब चीन ने तिब्बत पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया, तिब्बती आध्यात्मिक नेता को भारत में शरण लेनी पड़ी। तब से वह यहीं है। वह धर्मशाला से निर्वासित तिब्बती सरकार चला रहे हैं। दलाई लामा ने तिब्बत के मुद्दे को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए चीन के साथ बीच-बीच में बातचीत की वकालत करने की कोशिश की।

5. बुर्किना फासो के पूर्व राष्ट्रपति 

बुर्किना फ़ासो के पूर्व राष्ट्रपति ब्लेज़ कॉम्पाओर को अक्टूबर 2014 में पड़ोसी आइवरी कोस्ट में निर्वासन के लिए मजबूर किया गया था, 27 साल तक राष्ट्रपति के रूप में सेवा करने के बाद सत्ता में बने रहने की उनकी योजना के खिलाफ हिंसक दंगों शुरू हो गए। कंपोरे ने 1987 में एक तख्तापलट में सत्ता पर कब्जा कर लिया था।

6. श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे

एक गंभीर आर्थिक और राजनीतिक संकट के बीच, श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपनी पत्नी और दो सुरक्षा गार्डों के साथ श्रीलंकाई वायु सेना के विमान में देश छोड़कर निकल गए। गोटाबाया राजपक्षे ने मालदीव से सिंगापुर पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़