Sri Lanka के कोलंबो हवाई अड्डे पर तीन भारतीय 50 किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार

cannabis
प्रतिरूप फोटो
ANI

पुलिस के नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि वे 50 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये से अधिक है। यह इस हवाई अड्डे पर अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग खेप है।

श्रीलंका के कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन भारतीय नागरिकों को कथित तौर पर 14.5 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 50 किलोग्राम गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि दो महिलाओं समेत तीनों संदिग्ध श्रीलंकाई एयरवेज के विमान से बैंकॉक से यहां भडारनायके अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (बीआईए) पर पहुंचे थे। उसने बताया कि महिला संदिग्धों की उम्र 25 और 27 साल है तथा दोनों मुंबई की निवासी हैं।

पुलिस के मुताबिक तीनों ने ग्रीन चैनल के रास्ते भागने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के नारकोटिक्स ब्यूरो ने बताया कि वे 50 किलोग्राम गांजा ले जा रहे थे, जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपये से अधिक है। यह इस हवाई अड्डे पर अब तक पकड़ी गई सबसे बड़ी ड्रग खेप है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़