बंधक बनाए गए टेक्सास के यहूदी धर्मगुरु समेत तीन लोग भागने में सफल रहे

Texas hostage

अमेरिका के टेक्सास स्थित यहूदी प्रार्थना केंद्र के धर्मगुरु ने कहा कि 10 घंटे तक चले गतिरोध के बाद उन्होंने बंदूकधारी पर कुर्सी फेंक दी और बंधक बनाए गए दो अन्य लोगों के साथ भाग निकले।

कॉलेविले (अमेरिका)। अमेरिका के टेक्सास स्थित यहूदी प्रार्थना केंद्र के धर्मगुरु ने कहा कि 10 घंटे तक चले गतिरोध के बाद उन्होंने बंदूकधारी पर कुर्सी फेंक दी और बंधक बनाए गए दो अन्य लोगों के साथ भाग निकले। यहूदी धर्म गुरु चार्ली साइट्रोन वाकर ने ‘सीबीएस मार्निंग’ से सोमवार को कहा कि पहली नजर में संबंधित व्यक्ति डरावना और संदिग्ध नहीं लगा, लेकिन बाद में उन्होंने प्रार्थना के दौरान बंदूक का ट्रिगर दबने की आवाज सुनी।

इसे भी पढ़ें: यूएई में हमले में मारे गए दोनों भारतीयों के परिवार को हर संभव मदद मुहैया कराएगा भारत: राजदूत

प्रशासन ने लोगों को बंधक बनाने वाले व्यक्ति की पहचान 44 वर्षीय ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के रूप में की है, जो अंतिम बंधक के भाग जाने के बाद शनिवार रात मारा गाया। बंधक बनाए गए लोगों में जेफरी आर कोहेन भी थे। कोहेन ने फेसबुक पर लिखा, ‘‘पहली बात तो यह कि हम सब बच गए। हमें मुक्त नहीं किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़