International Highlights: श्रीलंका में चार दिवसीय यात्रा पर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला

अमेरिका के एक संग्रहालय ने काठमांडू के कांकेश्वरी मंदिर की भगवान शिव की 10वीं सदी की मूर्ति नेपाल को लौटा दी है। वहीं दूसरी ओर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने श्रीलंका की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की।
प्रभासाक्षी की खास खबरों में जानिए दिनभर की उन अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं के बारे में जिनका सरोकार सीधे जनता से है। अमेरिका के एक संग्रहालय ने काठमांडू के कांकेश्वरी मंदिर की भगवान शिव की 10वीं सदी की मूर्ति नेपाल को लौटा दी है। वहीं दूसरी ओर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने श्रीलंका की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की। पढ़िए विस्तार से सभी खबरों को...
अमेरिका ने नेपाल को 10वीं सदी की शिव की मूर्ति लौटाई
अमेरिका के एक संग्रहालय ने काठमांडू के कांकेश्वरी मंदिर की 10वीं सदी की भगवान शिव की मूर्ति नेपाल को लौटा दी है। अमेरिका में नेपाल के महावाणिज्य दूतावास द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, न्यूयॉर्क में नेपाल के महावाणिज्य दूतावास और द मेट्रोपॉलिटन म्यूज़ियम ऑफ आर्ट ने बृहस्पतिवार को मूर्ति लौटाने की घोषणा की।
टीका योग्यता सूची में शामिल देशों की निरंतर समीक्षा की जा रही है: ब्रिटेन सरकार के सूत्र
ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय यात्रा से संबंधित कोविड-19 टीका पात्रता सूची में शामिल देशों की निरंतर समीक्षा की जा रही है। ब्रिटिश सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने शुक्रवार को कहा कि इस सूची में 18 देश शामिल हैं, लेकिन भारत को जगह नहीं दी गई है। सूची में शामिल देशों के यात्रियों के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता दी गई है जबकि अन्य देशों के यात्रियों को ब्रिटेन पहुंचने पर पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा।
चीन ने राष्ट्रीय दिवस पर ताइवान की ओर 38 लड़ाकू विमान भेजे
चीन ने शुक्रवार को अपने राष्ट्रीय दिवस पर शक्ति प्रदर्शन करते हुए स्व-शासित ताइवान की ओर 38 लड़ाकू विमान भेजे। ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने शुक्रवार को पहले 25 विमानों और फिर रात को 13 लड़ाकू विमानों को भेजा। बयान के मुताबिक, जवाब में ताइवान ने हवाई गश्ती दलों को तैनात किया और अपने हवाई रक्षा तंत्र के जरिए चीनी विमानों का पता लगाया।
विदेश सचिव श्रृंगला की श्रीलंका की चार दिवसीय यात्रा शुरू, शीर्ष नेताओं से होगी मुलाकात
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने शनिवार को श्रीलंका की अपनी चार दिवसीय यात्रा शुरू की। इस दौरान वह राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे और प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे सहित देश के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे तथा भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि श्रृंगला अपने श्रीलंकाई समकक्ष जयनाथ कोलंबेज के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं।
अन्य न्यूज़












