International Highlights: पंजशीर पर तालिबान ने किया कब्जा, नॉर्दन एलायंस खारिज किया दावा

Afghanistan

तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी।

तालिबान ने हाल ही में अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को अपने कब्जे में लेने का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी। इसी बीच पंजशीर के शेर माने जाने वाले अहमद मसूद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि मैं पूरी तरह से सुरक्षित हूं और चिंता की कोई बात नहीं है। 

क्या पंजशीर में पाकिस्तानी पायलट्स ने किए हवाई हमले ? अपना घर छोड़ ताजिकिस्तान चले गए अमरूल्ला सालेह

तालिबान के पंजशीर को जीतने के ख्वाब को पूरा करने के लिए पाकिस्तान खुलकर समर्थन कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजशीर घाटी पर मौजूद नॉर्दन एलायंस के रेजिस्टेंस फोर्सेज के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। अफगानी मीडिया के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवाई हमलों का शक पाकिस्तान पर जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी पायलट्स ने इस हमले को अंजाम दिया है। 

पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में सेना का तख्तापलट, राष्ट्रपति अल्‍फा कोंडे को हिरासत में लिया

पश्चिम अफ्रीकी देश गिनी में बागी सैनिकों ने रविवार को राष्ट्रपति भवन के पास भारी गोलीबारी के कुछ घंटों बाद राष्ट्रपति अल्फा कोंडे को हिरासत में ले लिया और फिर सरकारी टेलीविजन पर सरकार को भंग करने की घोषणा की। सेना के कर्नल ममादी डोंबोया ने सरकारी टेलीविजन के जरिए घोषणा की कि देश की सीमाओं को बंद कर दिया गया है और इसके संविधान को अवैध घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘देश को बचाना सैनिक का कर्तव्य है। हम अब राजनीति एक आदमी को नहीं सौंपेंगे, हम इसे लोगों को सौंपेंगे।’’

पंजशीर को कब्जे में लेने वाली खबर में कितनी सच्चाई? तालिबान के प्रवक्ता ने जारी किया बयान

तालिबान ने अपने विरोधियों के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को कब्जे में लेने का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि पंजशीर अब तालिबान लड़ाकों के नियंत्रण में है।

पंजशीर के साथ नहीं होगा भेदभाव, अफगानिस्तान को जंग से मिली मुक्ति: तालिबान

तालिबान ने अफगानिस्तान के सभी प्रांतों पर कब्जा करने का दावा किया है। जिसका मतलब है कि पंजशीर भी उनके कब्जे में आ गया है। लेकिन पंजशीर अलग तरह के दावे कर रहा है। इसी बीच तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद का बयान सामने आया है। 

कहां हैं पंजशीर के शेर अहमद मसूद ? तालिबान ने उनके घर में घुसने का किया दावा

पंजशीर पर तालिबान ने कब्जे का दावा किया है। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और कहा कि पंजशीर के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। इसी बीच पंजशीर के शेर माने जाने वाले अहमद मसूद का बयान सामने आया है। उन्होंने खुद के सुरक्षित होने की जानकारी है। दरअसल, रविवार को पंजशीर पर हवाई हमले किए गए थे। इस हमले में अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती की मौत हो गई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़