क्या पंजशीर में पाकिस्तानी पायलट्स ने किए हवाई हमले ? अपना घर छोड़ ताजिकिस्तान चले गए अमरूल्ला सालेह

Amrullah Saleh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई हमले में कार्यकारी राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह का ठिकाना भी तबाह हो गया। जिसके बाद उन्होंने पंजशीर घाटी को छोड़ दिया और पड़ोसी मुल्क ताजिकिस्तान चले गए।

काबुल। तालिबान के पंजशीर को जीतने के ख्वाब को पूरा करने के लिए पाकिस्तान खुलकर समर्थन कर रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पंजशीर घाटी पर मौजूद नॉर्दन एलायंस के रेजिस्टेंस फोर्सेज के ठिकानों पर हवाई हमले किए गए हैं। अफगानी मीडिया के हवाले से प्राप्त जानकारी के मुताबिक हवाई हमलों का शक पाकिस्तान पर जताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी पायलट्स ने इस हमले को अंजाम दिया है। 

इसे भी पढ़ें: तालिबान के खिलाफ लड़ाई में पंजशीर के प्रवक्ता फहीम दश्ती सहित अहमद मसूद के कई करीबियों की मौत 

सालेह ने छोड़ दिया अपना मुल्क

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हवाई हमले में कार्यकारी राष्ट्रपति अमरूल्ला सालेह का ठिकाना भी तबाह हो गया। जिसके बाद उन्होंने पंजशीर घाटी को छोड़ दिया और पड़ोसी मुल्क ताजिकिस्तान चले गए। जबकि नॉर्दन एलायंस के प्रमुख अहमद मसूद घाटी में ही मौजूद हैं।

कुछ वक्त पहले अमरूल्ला सालेह के देश छोड़ने की कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई थी। जिसके बाद उन्होंने एक वीडियो संदेश जारी कर इन खबरों का खंडन किया था और कहा था कि मैं पंजशीर में ही मौजूद हूं और कई सारी बैठकें कर रहा हूं। 

इसे भी पढ़ें: नॉर्दन एलायंस के खिलाफ चल रहा भीषण युद्ध, तालिबान को मिला अलकायदा और पाक का साथ 

प्रवक्ता फहीम दश्ती की हुई मौत

अहमद मसूद के प्रवक्ता फहीम दश्ती की रविवार को मौत हो गई। नॉर्दन एलायंस ने ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि फहीम दश्ती को पाकिस्तानी वायुसेना के ड्रोन हमले में खो दिया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़