चुनावी रैली में ट्रंप ने वाम दल पर लगाया अमेरिकी जीवन को तबाह करने का आरोप

trump

ट्रंप ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन लोगों को खतरे में डालेंगे। अपने आधार को बनाए रखने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को ‘‘अमेरिका विरोधी चरमपंथी’’ करार दिया।

जेन्सविले। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो मध्यपश्चिमी राज्यों मिशिगन और विस्कोन्सिन में शनिवार को अपनी चुनावी रैलियों में वाम दल पर ‘‘जीने के अमेरिकी तरीके को तबाह करने का आरोप लगाया।’’ चुनाव के लिहाज से ट्रंप के लिए दोनों ही राज्य अहम हैं क्योंकि 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनावों में इन दो राज्यों ने ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 

इसे भी पढ़ें: चुनावी रंग में रंगे डोनाल्ड ट्रंप, कोरोना वायरस को नहीं दे रहे पहले जैसी तवज्जो

एक के बाद की गई रैलियों में ट्रंप ने वाम दल पर ‘‘अमेरिका के इतिहास को मिटा देने’’ और ‘‘अमेरिकी मूल्यों को त्यागने’’ का प्रयास करने का आरोप लगाया। ट्रंप ने दावा किया कि डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन लोगों को खतरे में डालेंगे। अपने आधार को बनाए रखने और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं को ‘‘अमेरिका विरोधी चरमपंथी’’ करार दिया और कहा कि उदारवादियों का यह ‘‘नैतिक कर्तव्य’’ है कि वे रिपब्लिकन पार्टी में शामिल हों। उन्होंने कहा,‘‘ आप जानते हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी एक वक्त अस्तित्व में ही नहीं थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़