Trump Administration ने 19 ‘चिंताजनक देशों’ के लोगों के नागरिकता, Green Card संबंधी आवेदनों पर रोक लगाई

Trump
ANI

अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ‘‘चिंताजनक देश’’ मानता है। इनमें ‘ग्रीन कार्ड’, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन संबंधी अन्य सभी प्रकार के आवेदन शामिल हैं।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने 19 चिंताजनक देशों के लोगों के ग्रीन कार्ड, अमेरिकी नागरिकता और अन्य आव्रजन संबंधी आवेदनों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह निर्देश पिछले महीने एक अफगान नागरिक द्वारा नेशनल गार्ड के सैनिकों पर की गई गोलीबारी के बाद आव्रजन पर कड़ी कार्रवाई के बीच दिया गया।

मंगलवार को नीति संबंधी एक ज्ञापन में अमेरिकी नागरिकता एवं आव्रजन सेवा (यूएससीआईएस) को निर्देश दिया गया कि वह शरण संबंधी सभी आवदेनों पर कार्रवाई पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाए। यह रोक हर देश के आवेदक पर लागू होगी और व्यापक समीक्षा पूरी होने तक जारी रहेगी।

निर्देश में उन 19 देशों के प्रवासियों के सभी आवेदन भी रोक दिए गए हैं, जिन पर ट्रंप प्रशासन ने यात्रा प्रतिबंध लगाया था और जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति का आधिकारिक आवास एवं कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ ‘‘चिंताजनक देश’’ मानता है। इनमें ‘ग्रीन कार्ड’, अमेरिकी नागरिकता और आव्रजन संबंधी अन्य सभी प्रकार के आवेदन शामिल हैं।

‘‘चिंताजनक देशों’’ माने गए देशों की सूची में अफगानिस्तान, म्यांमा, बुरुंडी, चाड, कांगो गणराज्य, क्यूबा, ​​इक्वेटोरियल गिनी, इरीट्रिया, हैती, ईरान, लाओस, लीबिया, सिएरा लियोन, सोमालिया, सूडान, टोगो, तुर्कमेनिस्तान, वेनेजुएला और यमन शामिल हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़