अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने की ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 18 2018 11:14AM
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ‘फेक न्यूज अवार्ड’ का विजेता घोषित किया। इसके अलावा ट्रंप का यह अनोखा पुरस्कार ‘एबीसी न्यूज’, ‘सीएनएन
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ को ‘फेक न्यूज अवार्ड’ का विजेता घोषित किया। इसके अलावा ट्रंप का यह अनोखा पुरस्कार ‘एबीसी न्यूज’, ‘सीएनएन’, ‘टाइम’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ को भी दिया गया। ट्रंप ने कल ट्वीट कर इन पुरस्कारों की घोषणा की। उनके ‘फेक न्यूज अवार्ड’ की घोषणा करते ही वेबसाइट ’जीओपी डॉट कॉम’ (जहां विजेताओं की सूची जारी की गई थी) ठप हो गई।
इस वेबसाइट में कहा गया, ‘वर्ष 2017 पूर्वाग्रह से प्रभावित, अनुचित समाचार कवरेज और यहां तक की नकली समाचारों से भरा रहा। अध्ययनों में पाया गया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिखाए गए 90 प्रतिशत समाचार नकारात्मक थे।’ इसके बाद ट्रंप ने एक ट्वीट में कहा कि कुछ ‘बेहद भ्रष्ट एवं झूठे’ समाचारों के बावजूद ऐसे कई पत्रकार हैं जिनका वह सम्मान करते हैं।
And the FAKE NEWS winners are...https://t.co/59G6x2f7fD
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) January 18, 2018
ट्रंप ने दो जनवरी को घोषणा की थी कि वह ‘‘झूठी एवं खराब पत्रकारिता’’ करने वाले मीडिया समूहों को सम्मानित करेंगे। ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान ‘‘पक्षपातपूर्ण’’ खबरें दिखाने वाले मीडिया घरानों को ‘फेक न्यूज’ शब्द से निशाना भी बनाया था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़