Trump का बड़ा दांव, मार्को रूबियो बनेंगे क्यूबा के राष्ट्रपति?

Trump
प्रतिरूप फोटो
AI Image
अभिनय आकाश । Jan 12 2026 12:48PM

ट्रंप का दावा है कि मादुरो के पकड़े जाने के बाद क्यूबा की वेनेजुएला के तेल पर डील अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। यानी आर्थिक तौर पर क्यूबा की कमर टूट चुकी है। अब उसके पास अमेरिका की शर्तों को मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।

यूनाइटेड स्टेट और लैटिन अमेरिका के बीच तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुके हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ट्रंप ने खुले तौर पर ऐलान किया है कि मार्को रूबियो को क्यूबा का अगला प्रेसिडेंट होना चाहिए। वेनेजुएला के लीडर निकोलस मादुरो को पकड़ने के लिए चलाए गए अमेरिकी सैन्य ऑपरेशन के ठीक बाद अब ट्रंप की नजर क्यूबा पर है। ट्रंप ने साफ शब्दों में क्यूबा को वॉर्निंग दी है। उनका कहना है कि या तो क्यूबा अमेरिका के साथ निगोसिएट करे या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका से खतरा है, भारत प्लीज...ग्रीनलैंड पर NATO ने मांगी मोदी से मदद

ट्रंप का दावा है कि मादुरो के पकड़े जाने के बाद क्यूबा की वेनेजुएला के तेल पर डील अब पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। यानी आर्थिक तौर पर क्यूबा की कमर टूट चुकी है। अब उसके पास अमेरिका की शर्तों को मानने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। लेकिन अमेरिका के इस आक्रमक रवैये पर लैटिक अमेरिकी नेता भी खुलकर अपने बयान दे रहे हैं। उन्होंने अमेरिका की बयानबाजी की कड़ी निंदा की है। उनका कहना है कि ये उनके क्षेत्र में अमेरिका की सीधी दखलअंदाजी और भड़काऊ रवैया है। 

इसे भी पढ़ें: India-France Deal: भारत का F-35 को ठेंगा, 114 राफेल को हरी झंडी!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने कहा कि अगर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो क्यूबा के राष्ट्रपति बनें तो 'यह सुनकर अच्छा लगता है।' उन्होंने चेतावनी दी कि क्यूबा वेनेजुएला के तेल पर निर्भर रहा है। अमेरिका से समझौता नहीं किया गया तो तेल और आर्थिक मदद पूरी तरह बंद कर दी जाएगी। जवाब में क्यूबा के विदेश मंत्री ब्रूनो रोड्रिगेज ने आरोप खारिज किए और अमेरिका को अपराधी व बेकाबू ताकत बताते हुए कहा कि सच और न्याय क्यूबा के साथ है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़