US Chief Of Staff: ट्रंप ने महिला वोटर्स को दिया बड़ा मैसेज, कौन हैं सुसी विल्स? अमेरिकी इतिहास में पहली महिला जो संभालेंगी ये पद

Susie Wills
@NCGOP
अभिनय आकाश । Nov 9 2024 6:57PM

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ को अमेरिकी राष्ट्रपति का राइट हैड माना जाता है। प्रशासन में यह इकलौता कैबिनेट पद है, जिसके लिए राष्ट्रपति को सेनेट की मंजूरी की जरूरत नही होती है। चीफ ऑफ स्टाफ राष्ट्रपति और कांग्रेस (संसद) व अन्य विभागों के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करता है। नीतिगत फैसलों को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। सूसी विल्स के चुनाव प्रचार में योगदान की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मुझे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी जीत मे से एक दिलाने में मदद की।

संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने अभियान प्रबंधक, सूसी विल्स को अगले वर्ष राष्ट्रपति पद संभालने पर अपने व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में नामित किया। ट्रंप ने कहा कि विल्स ने मुझे अमेरिकी इतिहास की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत में से एक हासिल करने में मदद की और कठिन, स्मार्ट, अभिनव है, और सार्वभौमिक रूप से प्रशंसा और सम्मान करती है... मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे देश को गौरवान्वित करेगी।

इसे भी पढ़ें: Trump को बधाई देने पर घिरे शहबाज, लोगों ने उड़ाया मजाक

कितना अहम है यह पद

व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ को अमेरिकी राष्ट्रपति का राइट हैड माना जाता है। प्रशासन में यह इकलौता कैबिनेट पद है, जिसके लिए राष्ट्रपति को सेनेट की मंजूरी की जरूरत नही होती है। चीफ ऑफ स्टाफ राष्ट्रपति और कांग्रेस (संसद) व अन्य विभागों के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करता है। नीतिगत फैसलों को दिशा देने में अहम भूमिका निभाता है। सूसी विल्स के चुनाव प्रचार में योगदान की सराहना करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मुझे अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़ी जीत मे से एक दिलाने में मदद की।

इसे भी पढ़ें: US Action On Canada: ट्रंप का पहला शिकार ट्रूडो? कनाडा के लोग क्यों डरे और चितिंत, भारत खुश तो बहुत होगा

सूजी वाइल्स 2016 से ट्रंप कैंपेन टीम में

67 वर्षीय सूसी विल्सने इससे पहले राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन जूनियर के प्रचार में काम किया था। वह धीरे-धीरे सियासत की सीढ़ियां चढ़ती गई और कई नेताओ और गवर्नरो की कैपेन मे अहम भूमिका निभाई। वह 2016 और 2020 मे भी ट्रंप की प्रचार टीम का हिस्सा थी। ट्रंप के साथ काम करना आसान नही है। पिछले टर्म मे ट्रंप 4 चीफ ऑफ स्टाफ बदल चुके है, जिनमे जॉन केली भी थे, जिन्होने बाद मे ट्रंप के खिलाफ बयान दिए थे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़