Trump ने कठोर आव्रजन नीतियों के समर्थकों को सीमा शुल्क, सीमा सुरक्षा विभाग का प्रमुख नामित किया

Trump
प्रतिरूप फोटो
ANI

डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के प्रमुख के तौर पर रॉडने स्कॉट तथा आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग के प्रमुख पद के लिए कैलेब विटेलो को नामित किए जाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि वह ‘बॉर्डर पट्रोल’ के पूर्व प्रमुख को सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा का प्रमुख नामित कर रहे हैं।

वाशिंगटन । अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग के प्रमुख के तौर पर रॉडने स्कॉट तथा आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन विभाग के प्रमुख पद के लिए कैलेब विटेलो को नामित किए जाने की घोषणा की है। ट्रंप ने कहा कि वह ‘बॉर्डर पट्रोल’ के पूर्व प्रमुख रॉडने स्कॉट को सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा का प्रमुख नामित कर रहे हैं। स्कॉट आव्रजन के कठोर नियमों के मुखर समर्थक हैं। ट्रंप ने कहा कि वह आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) के प्रमुख के तौर पर विटेलो को नामित कर रहे है।

विटेलो हाल में आग्नेयास्त्र और सामरिक कार्यक्रमों के सहायक निदेशक रहे हैं। स्कॉट और विटेलो के अलावा ट्रंप ने आव्रजन संबंधी टीम में गृह सुरक्षा विभाग के प्रमुख के रूप में साउथ डकोटा की गवर्नर क्रिस्टी नोएम, पूर्व कार्यवाहक आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन प्रमुख टॉम होमन को ‘बॉर्डर जार’ और कठोर आव्रजन नीतियों के कट्टर समर्थक स्टीफन मिलर को ‘डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ’ के रूप में नामित किया है। सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा में लगभग 60,000 कर्मचारी हैं और यह एजेंसी गृह सुरक्षा विभाग के अंतर्गत आती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़