ट्रंप ने यात्रा प्रतिबंध मामले में लड़ाई लड़ने का लिया संकल्प

[email protected] । Mar 16 2017 12:12PM

ट्रंप ने अदालत के उस फैसले के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया जिसमें अदालत ने उनके द्वारा शरणार्थियों और छह मुस्लिम बहुल देशों पर लगाये संशोधित अस्थायी यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगा दी है।

नैशविल। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय अदालत के उस फैसले के खिलाफ लड़ने का संकल्प लिया जिसमें अदालत ने उनके द्वारा शरणार्थियों और छह मुस्लिम बहुल देशों पर लगाये संशोधित अस्थायी यात्रा प्रतिबंध पर रोक लगा दी है। ट्रंप ने कहा कि अदालत इस मामले में अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जा रही है।

हवाई की अदालत के फैसले के बाद बुधवार को नैशविल में रैली के दौरान ट्रंप ने कहा, ''संविधान में कानून ने राष्ट्रपति को यह अधिकार दिया है कि वह देश के राष्ट्रीय हित में आव्रजन को निलंबित कर सकता है।’’ उत्साहित भीड़ से उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन ''मामले के लिए शीर्ष अदालत सहित हर जरूरी मंच पर लड़ेगा और हम इसमें जीत हासिल करेंगे।’’

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़