ट्रंप ने ''व्हिसल ब्लोअर'' के नाम का किया खुलासा, लोगों ने जाहिर की नाराजगी

trump-revealed-the-name-of-whistle-blower--people-expressed-their-displeasure
[email protected] । Dec 30 2019 12:12PM

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कराने वाला व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले व्यक्ति के नाम का ट्विटर पर खुलासा किया गया। ट्रम्प ने एक रीट्वीट किया था जिसमें महाभियोग से जुड़ा व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले सीआईए कर्मी का नाम शामिल है।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू कराने वाला व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले व्यक्ति के नाम का ट्विटर पर खुलासा करने के बाद लोगों की नाराजगी का शिकार हुए ट्रम्प से उनकी ही पार्टी के नेताओं ने संयम बरतने की अपील की।

इसे भी पढ़ें: NRC के साथ मिलकर CAA भारत के मुसलमानों के दर्जे को कर सकता है प्रभावित

ट्रम्प ने एक रीट्वीट किया था जिसमें महाभियोग से जुड़ा व्हिसलब्लोअर समझे जाने वाले सीआईए कर्मी का नाम शामिल है। ट्रम्प का यह ट्वीट कानून के तहत व्हिसलब्लोअर को दी गई गोपनीयता की गारंटी का उल्लंघन करता प्रतीत होता है।

इसे भी पढ़ें: ओसीआई कार्ड संबंधी खामियां दूर करे भारत सरकार : भारतीय अमेरिकी कार्यकर्ता

ट्रम्प के एक सहयोगी रिपब्लिकन सीनेटर जॉन केनेडी ने ‘फॉक्स न्यूज संडे’ से कहा, ‘‘यदि राष्ट्रपति थोड़ा कम ट्वीट करेंगे, तो इससे दिमाग को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन राष्ट्रपति को मेरी सलाह लेने की आवश्यकता नहीं है और न ही मैं उनसे ऐसी उम्मीद करता हूं।’’

All the updates here:

अन्य न्यूज़