ट्रंप के कर, व्यय कटौती विधेयक ने सीनेट में महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक चरण पार किया

इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है। शनिवार देर रात सीनेट की बैठक के दौरान प्रक्रियात्मक चरण में हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े।
अमेरिकी संसद के उच्च सदन सीनेट में कर छूट, व्यय में कटौती और निर्वासन निधि में वृद्धि के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विधेयक ने एक महत्वपूर्ण प्रक्रियात्मक चरण को बमुश्किल पार कर लिया है।
इस विधेयक को पारित करने की निर्धारित समयसीमा चार जुलाई है। शनिवार देर रात सीनेट की बैठक के दौरान प्रक्रियात्मक चरण में हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 51 जबकि विरोध में 49 वोट पड़े।
दोनों वोट बराबर होने की सूरत में ‘टाई ब्रेक’ के लिए उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस सदन में मौजूद थे। विपक्षी सांसद बातचीत के लिए एकत्र हुए तो सदन में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई और गतिरोध पैदा होने के कारण घंटों तक मतदान रुका रहा।
अन्य न्यूज़












