अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको सीमा बंद करने की धमकी दी

trump-threatens-to-use-military-to-close-u-s-mexico-border-over-migrant-caravan
[email protected] । Oct 19 2018 10:34AM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अमेरिका की मैक्सिको से लगने वाली दक्षिणी सीमा को बंद करने और मध्य अमेरिका से आने वाले अवैध आव्रजकों को रोकने के लिये सेना तैनात करने की धमकी दी।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को अमेरिका की मैक्सिको से लगने वाली दक्षिणी सीमा को बंद करने और मध्य अमेरिका से आने वाले अवैध आव्रजकों को रोकने के लिये सेना तैनात करने की धमकी दी। ट्रंप ने ट्वीट कर अल सल्वाडोर, होंडुरास और ग्वाटेमाला जैसे देशों को अमेरिका की तरफ से दी जाने वाली आर्थिक सहायता भी बंद करने की धमकी दी क्योंकि उन्हें लगता है कि यहां से अवैध आव्रजक आते हैं। उन्होंने विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी पर ऐसे अवैध आव्रजकों को समर्थन देने का भी आरोप लगाया।

ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि वह डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व में, ग्वाटेमाला, होंडुरास और अल सल्वाडोर द्वारा हमारे देश पर हो रहे हमले पर नजर रख रहे हैं। उनके नेता लोगों के इस बड़े प्रवाह को रोकने के लिये बेहद कम प्रयास कर रहे हैं। इस वजह से कई अपराधी भी मैक्सिको से अमेरिका में प्रवेश कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़