अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के लिए ट्रंप कर सकते हैं न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट को नामित

Amy Coney Barrett

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश बारेट को नामित कर सकते हैं।ट्रंप ने इंडियाना की संघीय न्यायाधीश के बारे में कहा,‘‘ मैंने ये कभी नहीं कहा कि वे होंगी, लेकिन वह बेमिसाल हैं।’’

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उच्चतम न्यायालय के लिए न्यायाधीश एमी कोनेय बारेट के नाम की शनिवार को अनुशंसा कर सकते हैं। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उन्होंने नाम तय कर लिया है और यह ‘‘ बहुत उत्साहित’’ करने वाला है। इस दौरान उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया और इस प्रकार नाम की घोषणा होने तक इसे एक तरह से रहस्य बना दिया था।

इसे भी पढ़ें: जापान के नए पीएम योशिहिदे सुगा ने कहा, जापान-चीन संबंधों की स्थिरता क्षेत्र के लिए जरूरी

अब व्हाइट हाउस ने रिपब्लिकन सांसदों और अन्य सहयोगियों को इस बात के संकेत दिए हैं कि बारेट को चुना गया है। ट्रंप ने इंडियाना की संघीय न्यायाधीश के बारे में कहा,‘‘ मैंने ये कभी नहीं कहा कि वे होंगी, लेकिन वह बेमिसाल हैं।’’ गौरतलब है कि न्यायाधीश रुथ बाडेर गिन्सबर्ग का हाल ही में कैंसर से निधन हो गया था और उसके बाद खाली हुए पद को भरा जाना है। राष्ट्रपति आज शाम को किसी न्यायाधीश को नामित करेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़