ट्यूनीशिया में 2011 के विद्रोह के बाद तीसरे संसदीय चुनावों के लिए मतदान जारी

tunisia-holds-third-parliamentary-elections-since-2011-revolt
[email protected] । Oct 6 2019 4:37PM

इस चुनाव से दो सप्ताह पहले राष्ट्रपति चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ, जिसमें पारंपरिक राजनीतिक दलों को नजरअंदाज कर निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष में वोट पड़े और माना जा रहा है कि सांसदों के चुनाव में भी ऐसा ही रुझान देखने को मिल सकता है।

ट्यूनिश। उत्तर अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया में 2011 के विद्रोह के बाद बने लोकतंत्र में लोगों ने रविवार को तीसरे संसदीय चुनावों के लिए मतदान किया। यहां 70 लाख मतदाताओं के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ। मतदान रात आठ बजे तक चलेंगे, जबकि शुरुआती आधिकारिक नतीजे बुधवार को घोषित किए जाएंगे। हालांकि एक्जिट पोल रविवार देर रात से ही जारी होने लगेंगे।

इसे भी पढ़ें: व्हाइट हाउस सलाहकार जैरेड कुशनर शीर्ष सम्मान पाने के हकदार: मेक्सिको न्यायाधीश

इस चुनाव से दो सप्ताह पहले राष्ट्रपति चुनाव का पहला चरण संपन्न हुआ, जिसमें पारंपरिक राजनीतिक दलों को नजरअंदाज कर निर्दलीय उम्मीदवारों के पक्ष में वोट पड़े और माना जा रहा है कि सांसदों के चुनाव में भी ऐसा ही रुझान देखने को मिल सकता है। इन आम चुनावों में 15,000 उम्मीदवार 217 सीटों के लिए अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़