उत्तरी सीरिया में तुर्की ने खत्म किया सैन्य अभियान

[email protected] । Mar 30 2017 12:59PM

तुर्की ने उत्तरी सीरिया के भीतर अपने सैन्य अभियान की समाप्ति की घोषणा की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पड़ोसी मुल्क से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा या नहीं।

इस्तांबुल। तुर्की ने उत्तरी सीरिया के भीतर अपने सैन्य अभियान की समाप्ति की घोषणा की है लेकिन यह स्पष्ट नहीं किया है कि वह पड़ोसी मुल्क से अपने सैनिकों को वापस बुलाएगा या नहीं। तुर्की की शीर्ष सलाहकार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रपति रज्जब तयब अर्दोगान ने बुधवार को एक बयान में कहा कि सीरिया में छह महीने से ज्यादा लंबे चले अभियान को ''सफलतापूर्वक समाप्त’’ कर दिया गया है।

तुर्की के प्रधानमंत्री बिनअली यिल्दिरीम ने भी कहा कि अभियान पूरा हो गया है लेकिन उन्होंने सीरिया में दूसरे नाम से नया सैन्य अभियान शुरू करने की संभावना से इंकार नहीं किया है। यिल्दिरीम ने एक निजी एनटीवी समाचार चैनल को बताया, ‘‘यूफ्रेट्स शिल्ड अभियान खत्म हो गया है। अगर जरूरत पड़ी तो दूसरे नाम से अभियान चलाया जाएगा।’’ यह अभी तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि तुर्क सैनिकों को वापस बुलाया जाएगा या फिर अभियान किसी और नाम से कहीं और चलेगा। पिछले साल अगस्त में तुर्की ने सीरिया के अंदर महत्वाकांक्षी सैन्य अभियान ‘यूफ्रेट्स शिल्ड’ शुरू किया था, जिसका मकसद इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों और सीरियाई कुर्द मिलिशया लड़ाकों को निशाना बनाने था जिसे अंकारा‘‘ आतंकवादी’’ कहता है। राष्ट्रपति अर्दोगान ने लगातार कहा है कि तुर्की अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सीरिया में आईएस के कब्जे वाले रक्का पर कब्जा करना चाहता है लेकिन वह इसमें सीरियाई कुर्द मिलिशिया को शामिल नहीं करना चाहता।

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़