ब्राजील के राष्ट्रपति का कोरोना वायरस पर शर्मनाक बयान, ट्वीट किए गए डिलीट

bolsorano

ब्राजील के राष्ट्रपति के पृथक करने पर सवाल उठाने वाले दो ट्वीट ट्विटर ने हटाए। बोलसोनारो ने अपने आधिकारिक आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्राजील रूक नहीं सकता अन्यथा यह वेनेजुएला बन जाएगा।’’

सोओ पाउलो। ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए किए जा रहे पृथक करने के उपायों पर सवाल उठाते हुए जो ट्वीट किए थे उनमें से दो को ट्विटर ने रविवार को हटा दिया। इन्हें सोशल नेटवर्क के नियमों का उल्लंघन करने के आधार पर हटाया गया है। धुर दक्षिणपंथी नेता ब्राजीलिया की सड़कों पर समर्थकों के बीच आए और इस तरह उन्होंने अपनी सरकार की सामाजिक मेल मिलाप से दूरी के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया। उन्होंने समर्थकों का आह्वान किया और कहा कि वे अर्थव्यवस्था को सुचारू रखें। इसके कई वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किए। उनकी पोस्ट में से दो हटा ली ग। इनके स्थान पर नोटिस दिया गया और बताया गया कि इन्हें किस वजह से हटाया गया है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना महामारी के बीच उत्तर कोरिया ने ‘बहुत बड़े’ रॉकेट लांचर का परीक्षण किया

ट्विटर ने वक्तव्य में कहा है कि उसने ऐसी विषयवस्तु संबंधी अपने वैश्विक नियमों का विस्तार किया है जो आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त लोक स्वास्थ्य सूचना की विरोधाभासी हैं और कोविड-19 के प्रसार के जोखिम में लोगों को डालती है। ट्विटर से हटा दिए गए वीडियो में से एक में बोलसोनारो एक रेहड़ी-पटरी वाले से कह रहे हैं, ‘‘लोग कह रहे हैं कि वे काम करना चाहते हैं। मैं शुरू से कहता आ रहा हूं कि ‘हम सतर्क रहेंगे, 65 वर्ष से अधिक आयु वाले घर पर रहें।’’ एक अन्य वीडियो में वह कह रहे हैं, ‘‘सामान्य हालात की ओर लौटें।’’ उन्होंने गर्वनरों और मेयरों की ओर से लगाए पृथक करने के उपायों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ‘‘अगर यह इसी तरह जारी रहा तो बाद में जितने बड़े पैमाने पर बेरोजगारी का सामना हमें करना होगा वह बहुत बड़ी समस्या होगी और इसका समाधान होने में कई वर्षों का वक्त लग जाएगा।’’ बोलसोनारो ने अपने आधिकारिक आवास के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘ब्राजील रूक नहीं सकता अन्यथा यह वेनेजुएला बन जाएगा।’’ ब्राजील में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 3,904 है और अब तक 114 लोगों की इस संक्रमण से मौत हो चुकी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़