रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ट्वीटर ने लिया एक्शन, सेंसरशिप से बचने के लिए शुरू की यह सेवा

twitter russia

ट्विटर ने रूस के प्रतिबंध से बचने के लिए टोर सेवा शुरू की।दोनों कंपनियों ने कहा कि वे रूस में लोगों तक पहुंच बनाने पर काम कर रही हैं। उपयोगकर्ता टोर ब्राउजर डाउनलोड करके ‘‘अनियन’’ नामक ट्विटर के इस संस्करण तक पहुंच बना सकते हैं।

वाशिंगटन। माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने रूस में उसकी सेवाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद निगरानी और सेंसरशिप से बचने के लिए अपनी साइट का निजता-सरंक्षित संस्करण शुरू किया है। रूस ने यूक्रेन में युद्ध को लेकर सूचना के प्रवाह को रोकने की कोशिश करते हुए फेसबुक तक पहुंच को बाधित और ट्विटर तक पहुंच को सीमित कर दिया है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन पर अब बड़ा हमला कर सकता है रूस, अमेरिका ने किया बड़ा दावा

दोनों कंपनियों ने कहा कि वे रूस में लोगों तक पहुंच बनाने पर काम कर रही हैं। उपयोगकर्ता टोर ब्राउजर डाउनलोड करके ‘‘अनियन’’ नामक ट्विटर के इस संस्करण तक पहुंच बना सकते हैं। यह ब्राउजर लोगों को उन साइट तक ले जाता है जिन्हें ‘‘डार्क वेब’’ कहा जाता है। अनियन साइट्स में डॉटकॉम के बजाय डॉटअनियन सफिक्स होता है। हालांकि, ‘‘डार्क वेब’’ अवैध वेबसाइट्स का संकेत देता है लेकिन लोग अपनी सुरक्षा के लिए गोपनीय रहने के वास्ते अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़