New Jersey में दो हेलीकॉप्टर हवा में टकराए, एक पायलट की मौत

explosion
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दोनों हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार थे। उसने बताया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं।

अमेरिका के न्यू जर्सी में रविवार को हवा में दो हेलीकॉप्टर के आपस में टकराने से एक पायलट की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। हैमोंटन पुलिस प्रमुख केविन फ्रियल ने बताया कि बचाव दल को पूर्वाह्न करीब 11:25 बजे विमान दुर्घटना की सूचना मिली।

घटनास्थल के वीडियो में एक हेलीकॉप्टर तेजी से जमीन पर गिरता नजर आ रहा है। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) के अनुसार, ‘हैमोंटन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट’ के ऊपर एनस्ट्रोम एफ-28ए और एनस्ट्रोम 280सी हेलीकॉप्टर आपस में टकरा गए।

दोनों हेलीकॉप्टर में केवल पायलट ही सवार थे। उसने बताया कि दुर्घटना में एक पायलट की मौत हो गई और दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है। एफएए और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (एनटीएसबी) मामले की जांच कर रहे हैं। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी एक्यूवेदर के अनुसार, दुर्घटना के समय हालांकि आसमान में बादल छाए हुए थे लेकिन हवा की गति धीमी थी और और दृश्यता अच्छी थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़