अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश में दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

indian citizen

अमेरिकी सीमा में अवैध रूप से घुसने की कोशिश में दो भारतीय नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।अधिकारियों के मुताबिक यूएस बॉर्डर पैट्रोल एजेंट्स और मैसेना बॉर्डर पैट्रोल स्टेशन्स ने गत सप्ताह तस्करी के प्रयास के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया।

न्यूयॉर्क।अमेरिका के सीमा अधिकारियों ने देश में अवैध रूप से घुसने के आरोप में दो भारतीयों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने कहा कि इन लोगों को तस्करी के प्रयास के दौरान गिरफ्तार किया गया। यूएस बॉर्डर पैट्रोल एजेंट्स और मैसेना बॉर्डर पैट्रोल स्टेशन्स ने गत सप्ताह तस्करी के प्रयास के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया।

इसे भी पढ़ें: फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या हुई 800 के पार

अधिकारियों ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की। वाहन के रुकने पर तीन लोग नीचे उतरे और इसके चालक ने भागने की कोशिश की। यूएस कस्टम्स एंड बॉर्डर प्रोटेक्शन ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने तीन लोगों को पकड़ लिया जिनमें से दो भारतीय और एक इतालवी नागरिक था। इसने कहा, ‘‘सभी तीनों की अमेरिका में अवैध उपस्थिति पाई गई।’’ अधिकारियों ने बताया कि चालक को भी पकड़ लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़