Germany में मर्सडीज-बेंज की एक फैक्टरी में गोलीबारी, दो लोगों की मौत

shooting
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

स्टटगार्ट अभियोजक के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी स्टटगार्ड शहर के पास सिंडेलफिंगन में हुई। उन्होंने बताया कि 53 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

बर्लिन। दक्षिण पश्चिम जर्मनी में मर्सडीज-बेंज की एक फैक्टरी में बृहस्पतिवार को एक व्यक्ति ने गोलीबारी कर दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। कंपनी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। स्टटगार्ट अभियोजक के कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी स्टटगार्ड शहर के पास सिंडेलफिंगन में हुई। उन्होंने बताया कि 53 वर्षीय संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: विदेश मंत्री Jaishankar ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से मुलाकात की

पुलिस के एक प्रवक्ता ने जर्मन समाचार एजेंसी ‘डीपीए’ को बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी बृहस्पतिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह करीब पौने आठ बजे मिली। पुलिस ने बताया कि दोनों पीड़ितों की उम्र 44 साल थी। पुलिस ने मृतकों या बंदूकधारी के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़