यूरोपीय आयोग की महिला अध्यक्ष का तुर्की में हुआ अपमान ! राष्ट्रपति ने बैठने के लिए ऑफर नहीं की कुर्सी

Ursula von der Leyen

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संघ के अन्य शीर्ष अधिकारी बुधवार को अपनी अंकारा यात्रा के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ मुलाकात की।

नयी दिल्ली। तुर्की में महिलाओं का कितना सम्मान कितना होता है, इसका ताजा उदाहरण यूरोपीय संघ (ईयू) की बैठक में देखने को मिला। आपको बता दें कि यूरोपीय संघ के दो अध्यक्ष तुर्की का दौरा करने पहुंचे थे। जहां पर उनकी मुलाकात राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ हुई। इस दौरान महिला अध्यक्ष को बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना का कहर, तुर्की दौरे पर गये भारतीय मुक्केबाजी टीम के आठ सदस्य कोविड से संक्रमित 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय संघ के अन्य शीर्ष अधिकारी बुधवार को अपनी अंकारा यात्रा के दौरान तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोआन के साथ मुलाकात की। जब तुर्की के राष्ट्रपति और ईयू के साथी जब अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के साथ कमरे में पहुंचे तो वहां पर केवल दो कुर्सियां थीं।

कमरे में मौजूद कुर्सियों में राष्ट्रपति और ईयू के अध्यक्ष माइकल जाकर बैठ गए और उर्सुला वॉन डेर लेयेन को खड़े रहना पड़ा। इस दौरान उर्सुला वॉन डेर लेयेन को कुर्सी तक ऑफर नहीं की गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्सुला वॉन डेर लेयेन को बाद में सोफे में बैठाया गया। 

इसे भी पढ़ें: तुर्की बना रहा भारत और नेपाल के खिलाफ खतरनाक प्लान, इस्लामिक सेंटरों का किया जा रहा निर्माण 

राष्ट्रपति ने नहीं किया मेहमान का सम्मान

राष्ट्रपति एर्दोआन का व्यवहार उर्सुला वॉन डेर लेयेन के प्रति सही नहीं था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि दोनों कुर्सी पर पुरुष नेता बैठे हुए हैं। जबकि महिला खड़ी हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़