ट्यूनीशिया की राजधानी में हुए 2 आत्मघाती बम हमले, IS ने ली हमलों की जिम्मेदारी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28, 2019 11:30AM
‘एसआईटीई’ खुफिया समूह ने जिहादी संगठन की प्रचार शाखा ‘अमाक’ के हवाले से कहा कि ट्यूनीशिया में सुरक्षा तंत्र पर दो आत्मघाती हमलों को अंजाम देने वाले आईएस के लड़ाके थे।
ट्यूनिश। ट्यूनीशिया की राजधानी में गुरुवार को हुए दो आत्मघाती बम धमाकों की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है। अमेरिका स्थित एक निगरानी समूह ने यह जानकारी दी। इस हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी जबकि आठ अन्य लोग घायल हुए थे।
इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ईरानी नेताओं को अपने लोगों की चिंता नहीं
‘एसआईटीई’ खुफिया समूह ने जिहादी संगठन की प्रचार शाखा ‘अमाक’ के हवाले से कहा कि ट्यूनीशिया में सुरक्षा तंत्र पर दो आत्मघाती हमलों को अंजाम देने वाले आईएस के लड़ाके थे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।