यूएई: दिल का दौरा पड़ने से प्रख्यात भारतीय नृत्यांगना दीपा नायर का निधन

deepa nair

दिल का दौरा पड़ने से प्रख्यात भारतीय नृत्यांगना दीपा नायर का निधन हो गया।खबार के मुताबिक, मूसद ने बताया कि घर वापस आने के बाद भी नायर की तबियत ठीक नहीं हुई और रविवार को शाम चार बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

दुबई। प्रख्यात भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना दीपा नायर का रविवार को यहां अल नाहदा स्थित उनके आवास पर दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। नायर 47 वर्ष की थीं और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में सांस्कृतिक जगत की हस्तियों में विशेष स्थान रखती थीं। खलीज टाइम्स अखबार की खबर के अनुसार, नायर केरल की रहने वाली थीं और स्वतंत्र रूप से इवेंट मैनेजर के रूप में काम करती थीं। अखबार के अनुसार, दीपा नायर के पति सूरज मूसद ने कहा, “अगर कोरोना वायरस फैलने का यह दौर नहीं होता तो हमें लगता है कि वह बच सकती थीं।” अखबार के अनुसार मूसद ने कहा, “उन्हें उदर में सूजन की बीमारी थी जिसकी 2011 में सर्जरी हुई थी। इसके बाद उन्हें लगातार समस्या होती रहती थी।

इसे भी पढ़ें: UAE में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दो विशेष उड़ानों का होगा परिचालन

रविवार की सुबह तबियत बिगड़ने के बाद हम उन्हें दुबई के एक अस्पताल में लेकर गए जहां हमें बताया गया कि कोविड-19 के 140 मरीज पहले से भर्ती हैं और नायर के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता भी कमजोर है इसलिए उन्हें वहां भर्ती करना ठीक नहीं होगा।” अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार, नायर के परिजन उन्हें दूसरे अस्पताल ले गए जहां बताया गया कि बहुतायत में कोविड-19 के मरीजों को भर्ती किए जाने के कारण बिस्तर खाली नहीं थे। इसके बाद नायर को एक अन्य क्लीनिक में ले जाया गया जहां उन्हें भर्ती कर दर्द निवारक दवाई दी गई और अगले दिन छुट्टी दे दी गई। अखबार के मुताबिक, मूसद ने बताया कि घर वापस आने के बाद भी नायर की तबियत ठीक नहीं हुई और रविवार को शाम चार बजे दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़