- |
- |
कोविड-19 के खिलाफ बोरिस जॉनसन ने जीती जंग, स्वस्थ होकर अपने कार्यालय लौटे
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- अप्रैल 27, 2020 10:45
- Like

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 27 मार्च को हुई थी जिसके एक महीने बाद वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट लौट आए हैं।
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होकर अप्रत्याशित संकट का सामना कर रहे देश का नेतृत्व अपने हाथों में लेने और वैश्विक महामारी के प्रकोप से निपटने के लिए ब्रिटेन की रणनीति तैयार करने का काम संभालने के लिए कार्यालय लौट आए हैं। एक महीने पहले वह इस वायरस से संक्रमित हो गए थे। प्रधानमंत्री को 12 अप्रैल को अस्पताल से छुट्टी मिली थी जिसके बाद से वह बकिंघमशायर शहरके बाहरी इलाके में स्थित प्रधानमंत्री आवास चेकर्स में रह रहे थे और इस दौरान देश का प्रभार विदेश मंत्री डोमिनिक राब के हाथों में था। बीबीसी की खबर के मुताबिक जॉनसन सोमवार सुबह कोविड-19 को लेकर होने वाली मंत्रिमंडल की नियमित बैठक की अध्यक्षता कर सकते हैं। इसके बाद वह वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से वार्ता करेंगे।
इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में लॉकडाउन से छूट देने के लिए ऋषि सुनक तैयार कर रहे हैं ब्लूप्रिंट
जॉनसन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि 27 मार्च को हुई थी जिसके एक महीने बाद वह 10 डाउनिंग स्ट्रीट लौट आए हैं। प्रधानमंत्री पर सामाजिक दूरी के कड़े प्रतिबंधों में ढील देने के लिए योजना बनाने का अत्यधिक दबाव है। ये प्रतिबंध सात मई तक लागू हैं जिसके बाद सरकार को कानूनी रूप से इनकी समीक्षा करनी ही होगी। ब्रिटेन में रविवार को 413 लोगों की मौत होने के साथ ही देश में इस खतरनाक वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 20,732 तक पहुंच गया है।
United Kingdom Prime Minister Boris Johnson arrives at 10 Downing Street (UK PM's Office) in London, after #COVID19 recovery: UK Media (file pic) pic.twitter.com/61Kb3gDKTC
— ANI (@ANI) April 26, 2020
अटकलों पर लगा विराम, महीनों से लापता जैक मा वीडियो काॅन्फ्रेंस में आए नजर
- अभिनय आकाश
- जनवरी 20, 2021 12:26
- Like

हीनों से लापता जैक मा वीडियो काॅन्फ्रेंस में नजर आए। जैक मा के काॅन्फ्रेंस में उपस्थित होने की बातें एक ब्लाॅग के जरिये सामने आई थी। जैक मा हर साल होने वाली रूरल एजुकेशन से जुड़े वार्षिक कार्यक्रम में नजर आए।
अलीबाबा के सह संस्थापक अरबपति कारोबारी जैक मा महीनों बाद सार्वजनित तौर पर दिखाए दिए। उन्होंने ऑानलाइन काॅन्फ्रेंस के माध्यम से शिक्षकों को संबोधित किया। वीडियो काॅन्फ्रेंस के जरिये उन्होंने कहा कि महामारी खत्म होने के बाद हम फिर से मिलेंगे। जैक मा के काॅन्फ्रेंस में उपस्थित होने की बातें एक ब्लाॅग के जरिये सामने आई थी। जैक मा हर साल होने वाली रूरल एजुकेशन से जुड़े वार्षिक कार्यक्रम में नजर आए।
इसे भी पढ़ें: दो महीने से गायब है अलीबाबा फाउंडर JACK MA, चीनी सरकार ने किया जेल में बंद?
गौरतलब है कि 24 अक्टूबर 2020 को एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में चीनी राजनीति और अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े अधिकारी पहुंचे। इसमें जैक मा ने चीनी बैंकों की आलोचना खुलेआम की थी। वे बोले- बैंक फंडिग के लिए कुछ गिरवी रखने की मांग करते हैं। इससे नई तकनीकों को फंड नहीं मिल पाता और नए प्रयोग रूक जाते हैं। जैक यही नहीं रूके उन्होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को बुजुर्गों का क्लब करार दिया था। वाॅल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार जैक मा की बातों से शी जिनपिंग काफी नाराज हुए थे। कुछ ही दिनों बाद एंटी ट्रस्ट नियम बना दिए गए जिसके तहत अलीबाबा ग्रुप की जांच शुरू कर दी गई। जैक मा से नाराजगी निकालने के लिए चीन इस हद तक गया कि सेंट्रल बैंक ने एंट ग्रुप के अफसरों से पूरे बिजनेस को ही नए नियमों के हिसाब से रजिस्टर करने को कह दिया। एंट ग्रुप पर कार्यवाई चल ही रही थी कि इसी वक्त जैक मा अपने टीवी शो अफ्रीका बिजनेस हीरोज के आखिरी एपिसोड से ठीक पहले रहस्यमय तरीके से गायब हो गए। जिसके बाद से चीन सरकार द्वारा जैक मा को नजरबंद करने की खबरें सामने आने लगी।
#JUSTIN: #JackMa not disappear, here we go: Ma just had a video conference with 100 village teachers on Wednesday morning, saying: after #COVID19, we'll meet each other again https://t.co/cBm1ryZJQr
— Qingqing_Chen (@qingqingparis) January 20, 2021
उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में आतंकवादी हमला, दो सुरक्षा कर्मियों की मौत, एक घायल
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 20, 2021 09:14
- Like

स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में गोमल थाना क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि मृतक सिपाहियों की पहचान खालिद और अयाज के तौर पर हुई है। वहीं सिपाही मोहम्मद रमजान घायल हो गया है।
पेशावर। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान में मंगलवार देर रात मोटरसाइकिल सवार कुछ आतंकवादियों ने ‘सिक्योरिटी फोर्स रोड प्रोटेक्शन’ दल पर गोलियां चला दी, जिसमें कम से कम दो सुरक्षाकर्मी मारे गए और एक अन्य घायल हो गया। स्थानीय पुलिस ने बताया कि घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में गोमल थाना क्षेत्र में हुई।
इसे भी पढ़ें: पैसा नहीं चुकाने पर पाकिस्तान के विमान को मलेशिया ने किया जब्त, यात्रियों को नीचे उतारा
उन्होंने बताया कि मृतक सिपाहियों की पहचान खालिद और अयाज के तौर पर हुई है। वहीं सिपाही मोहम्मद रमजान घायल हो गया है। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों ने घटनास्थल पर पहुंच, पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अभूतपूर्व सुरक्षा के बीच जो बाइडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति पद की लेंगे शपथ, ट्रंप समारोह में नहीं होंगे शामिल
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 20, 2021 09:04
- Like

निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू हो जाएगा जिस दौरान गायिका-नृत्यांगना लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी और अमांडा गोरमैन इस अवसर के लिए लिखी गई एक खास कविता पढ़ेंगी।
वॉशिंगटन। जो बाइडेन बुधवार को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति जबकि कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। ट्रम्प समर्थकों द्वारा कैपिटल हिल (संसद भवन परिसर) पर हाल में हुए हमले के बाद ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर सुरक्षा की बढ़ती चिंताओं के बीच बुधवार को बाइडेन और हैरिस शपथ ग्रहण करेंगे। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स 12 बजते ही (स्थानीय समयानुसार) कैपिटल के वेस्ट फ्रंट में बाइडन को पद की शपथ दिलाएंगे। शपथ ग्रहण का यह पारंपरिक स्थान है जहां नेशनल गार्ड्स के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
इसे भी पढ़ें: पहले 5 मार्च को होता था US के राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण, फिर 20 जनवरी को क्यों होने लगा इनाॅगरेशन डे?
निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए इस स्थान को किले में तब्दील कर दिया गया है। बाइडन (78) अपने परिवार की 127 वर्ष पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडेन अपने हाथों में बाइबिल लिए खड़ी रहेंगी। अमेरिका के इतिहास में सबसे अधिक उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे बाइडेन शपथ ग्रहण के तुरंत बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संबोधन देंगे। ऐतिहासिक भाषण भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं, जो एकता और सौहार्द पर आधारित होगा। हैरिस (56) पहली महिला, पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनकर इतिहास रचेंगी। उन्हें सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य न्यायमूर्ति सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी।
इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन के शपथ समारोह में हो सकता है हमला, FBI रख रही पैनी नजर
सोटोमेयर ने बाइडेन को 2013 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी। वह दो बाइबिल को लेकर शपथ लेंगी जिसमें एक निकट पारिवारिक मित्र रेगिना शेल्टन की होगी और दूसरी देश के पहले अफ्रीका मूल के अमेरिकी सुप्रीट कोर्ट के न्यायाधीश थुरगूड मार्शल की होगी। इस वर्ष सत्ता हस्तांतरण अपने विवादों को लेकर याद किया जाएगा। चुनावों के बाद सामान्य तौर पर यह प्रक्रिया शुरू हो जाती थी लेकिन निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा तीन नवंबर के चुनाव परिणाम को अस्वीकार करने के बाद यह कई हफ्ते बाद शुरू हुआ है। ट्रंप ने कहा है कि वह शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू हो जाएगा जिस दौरान गायिका-नृत्यांगना लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी और अमांडा गोरमैन इस अवसर के लिए लिखी गई एक खास कविता पढ़ेंगी। अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लॉपेज भी इस दौरान प्रस्तुति देंगी।

