UN मानवाधिकार परिषद में अमेरिका की जगह लेगा आइसलैंड

UN elects Iceland to replace US on Human Rights Council
[email protected] । Jul 14 2018 4:03PM

अमेरिका द्वारा मानवाधिकार परिषद पर पक्षपात का आरोप लगा कर इसे छोड़ने के बाद रिक्त हुई सीट के लिए पहली बार आइसलैंड को चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिनेवा स्थित वैश्विक अधिकार संस्था के लिए कल आइसलैंड को चुना।

संयुक्त राष्ट्र। अमेरिका द्वारा मानवाधिकार परिषद पर पक्षपात का आरोप लगा कर इसे छोड़ने के बाद रिक्त हुई सीट के लिए पहली बार आइसलैंड को चुना गया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जिनेवा स्थित वैश्विक अधिकार संस्था के लिए कल आइसलैंड को चुना।

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक की ओर से जारी बयान में महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह इस बात को तरजीह देते कि अमेरिका इसमें बना रहे। 47 सदस्यीय अंतर सरकारी निकाय संयुक्त राष्ट्र के ‘‘मानवाधिकार ढांचे’’ का एक हिस्सा है जो विश्व भर में मानवाधिकारों की रक्षा और प्रचार प्रसार में अहम भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि अमेरिका ने 19 जून को परिषद छोड़ने की घोषणा की थी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़