इजराइल-फिलिस्तीन युद्ध का खतरा बढ़ रहा है: संयुक्त राष्ट्र दूत

‘‘सबसे पहले बदलाव के लिए आवश्यक नेतृत्व एवं राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। जब तक यह इच्छाशक्ति पैदा नहीं होती, फिलस्तीन एवं इजराइल लगातार खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ते रहेंगे।’’
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र पश्चिम एशिया दूत ने कहा है कि हिंसा और अतिवाद बढ़ने के कारण इजराइल और फिलस्तीन के बीच शांति स्थापित होने की उम्मीद ‘‘दिन-ब-दिन धूमिल होती जा रही है और युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है’’। निकोलय म्लादेनोव ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बुधवार को बताया कि जिस द्विराष्ट्र समाधान पर बात की जा रही है, वह दूर होता जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश में रासायनिक गोदामों में लगी आग, जिंदा जलने से 69 लोगों की मौत
उन्होंने कहा, ‘‘सबसे पहले बदलाव के लिए आवश्यक नेतृत्व एवं राजनीतिक इच्छाशक्ति की आवश्यकता है। जब तक यह इच्छाशक्ति पैदा नहीं होती, फिलस्तीन एवं इजराइल लगातार खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ते रहेंगे।’’ म्लादेनोव ने कहा कि नेताओं को यह भरोसा करना होगा कि शांति वार्ता के जरिए ही संभव है।
उन्होंने कहा कि नेताओं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संयुक्त राष्ट्र प्रस्तावों एवं द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर शांति समझौता करने में इजराइल और फिलस्तीन को समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए।
अन्य न्यूज़