UNHRC के प्रमुख ने वेनेजुएला सुरक्षा बलों के अत्याचारों की जांच का दिया आदेश

UNHRC chief ordered to investigate the atrocities of Venezuela security forces
[email protected] । Jun 22 2018 5:54PM

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने वेनेजुएला में अत्याचारों की अंतरराष्ट्रीय जांच कराये जाने का आज आह्वान किया। संकटग्रस्त इस देश में कथित अत्याचारों पर उनके कार्यालय ने एक नई रिपोर्ट जारी की है।

जिनेवा। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ने वेनेजुएला में अत्याचारों की अंतरराष्ट्रीय जांच कराये जाने का आज आह्वान किया। संकटग्रस्त इस देश में कथित अत्याचारों पर उनके कार्यालय ने एक नई रिपोर्ट जारी की है। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रमुख ज़ैद राद अल हुसैन ने कहा, ‘‘इस तरह के गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए सुरक्षा बलों को जिम्मेदार ठहराए जाने में विफल रहने से पता चलता है कि वेनेजुएला में कानून का शासन लगभग नदारद है।

जैद ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से वेनेजुएला के लिए अपने उच्चतम स्तर की जांच के लिए एक आयोग का गठन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि दि हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय को इसमें शामिल किये जाने की जरूरत हो सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जुलाई 2015 और मार्च 2017 के बीच 500 से अधिक लोगों की हत्या के लिए जिन अधिकारियों को जिम्मेदर ठहराया जा सकता है, उन्होंने बड़े पैमाने पर गरीब इलाकों में ये कार्रवाई की। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार पूर्व अटार्नी जनरल लुईसा ओरटेजा डियाज ने इन मौतों से जुड़े अधिकारियों के खिलाफ कई वारंट जारी किये लेकिन सुनवाई केवल एक ही शुरू हो सकी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़