अबयेई में संयुक्त राष्ट्र का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तीन शांतिरक्षकों की मौत

united-nations-helicopter-crashed-3-dead

हेलीकॉप्टर में 23 लोग सवार थे। इस हादसे में ‘‘चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई।’’

जूबा। इथियोपिया का सैन्य हेलीकॉप्टर सूडान और दक्षिण सूडान के बीच विवादित अबयेई क्षेत्र में संयुक्त राष्ट्र परिसर के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को बयान में बताया कि हेलीकॉप्टर अबयेई के लिए संयुक्त राष्ट्र अंतरिम सुरक्षा बल (यूएनआईएसएफए) के परिसर के भीतर शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में 23 लोग सवार थे। इस हादसे में ‘‘चालक दल के तीन सदस्यों की मौत हो गई।’’

इसे भी पढ़े: 2014 में सरकार बदलने के बाद से भारत-श्रीलंका संबंधों में गिरावट आई: राजपक्षे

उन्होंने कहा, ‘‘10 यात्री घायल हुए हैं जिनमें से तीन की हालत गंभीर है। ’एमआई-8 हेलीकॉप्टर इथियोपियाई बलों को सूडान में कादुगली से अबयेई लेकर जा रहा था। यूएनआईएसएफए के कार्यवाहक अभियान प्रमुख एवं बल कमांडर मेजर जनरल गेब्रे अधाना वोल्देज्गु ने कहा, ‘‘हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’ बल ने एक अलग बयान में बताया कि इथियोपियाई शांतिरक्षकों के शवों को शनिवार को अदीस अबाबा भेजा गया। शांतिरक्षकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अदीस अबाबा में आयोजित एक कार्यक्रम में यूएनआईएसएफए बल के सैकड़ों कर्मी शामिल हुए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़