आतंकवाद के वित्तपोषण से मिलकर निपटेंगे अमेरिका और कतर
ट्रंप प्रशासन और कतर ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए एक संयुक्त समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। अमेरिका ने इसे आतंक पर लगाम कसने की दिशा में बड़े कदम के रूप में दिखाया है।
वाशिंगटन। ट्रंप प्रशासन और कतर ने आतंकवाद के वित्तपोषण से निपटने के लिए एक संयुक्त समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं। अमेरिका ने इसे आतंक पर लगाम कसने की दिशा में एक बड़े कदम के रूप में दिखाया है। खाड़ी देशों में बढ़ते अलगाव के बीच अमेरिका सहित उसके चार अन्य सहयोगी देश इसे सुलझाने के लिए आगे आए हैं। विदेश विभाग के प्रवक्त हीथ नॉर्ट ने अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘कतर विवाद से अलग हमने कतर के नागरिकों के साथ एक समझौता किया है और हमें इस पर गर्व है। यह कतर के नागरिकों और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच आपसी सूझबूझ से संपन्न हुआ समज्ञौता ज्ञापन है जिसमें संयुक्त राज्य और कतर दोनों मिलकर आतंकवाद के वित्तपोषण को रोकने की दिशा में काम करेंगे।’’
उन्होंने आशा व्यक्त की कि इससे कतर के उन चार देशों के साथ संबंध सामान्य होने की दिशा में मार्ग प्रशस्त होगा जिन्होंने कतर से आतंकवाद वित्तपोषण के मुद्दे पर संबध खत्म कर लिए थे। ‘‘हम जानते हैं कि रियाद में सभी देशों ने इस बारे में बात की। जैसा कि हम सबके लिए इस्लामिक स्टेट और अन्य वैश्विक आतंकवाद का नेटवर्क चिंता का विषय है। हम इस दिशा में मजबूत हैं जब सब मिलकर काम करेंगे। आईएस के खिलाफ लड़ाई में भी हम आपसी समन्वय स्थापित कर रहे है।’’ नॉर्ट ने कहा ‘‘इसीलिए हम यह मान कर चल रहे हैं कि अमेरिका और कतर के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन की अच्छी शुरूआत होने जा रही है।’’
अन्य न्यूज़