दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने नौसैनिक अभ्यास शुरू किया

United States Military to Begin Drills to Evacuate Americans From South Korea

दक्षिण कोरिया की नौसेना का कहना है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शुरू हुए अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और विमान वाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन सहित 40 नौसैनिक जहाज हिस्सा ले रहे हैं।

सोल। उत्तर कोरिया द्वारा अमेरिकी सीमा के भीतर गुआम में मिसाइलें दागने की ताजा धमकियों की पृष्ठभूमि में दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना ने पांच दिवसीय नौसैनिक अभ्यास शुरू किया। दक्षिण कोरिया की नौसेना का कहना है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शुरू हुए अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर और विमान वाहक पोत यूएसएस रोनाल्ड रीगन सहित 40 नौसैनिक जहाज हिस्सा ले रहे हैं।

दक्षिण कोरिया और अमेरिकी सेना अक्सर युद्धाभ्यास करते हैं, जिन्हें उत्तर कोरिया घुसपैठ का रिहर्सल करार देता है। उत्तर कोरिया ने पिछले सप्ताह अमेरिका पर आरोप लगाया था कि वह विमान वाहक पोतों और अन्य सैन्य साजो-सामान को प्रायद्वीप में एकत्र कर युद्ध के लिए उकसा रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़