इस साल 50,000 शरणार्थियों को स्वीकार करेगा अमेरिका
अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा इस साल बजट में 50,000 शरणार्थियों को स्वीकार करने की सीमा तय की गई है और इतनी ही संख्या में शरणार्थियों को स्वीकार कर लिया गया है।
वाशिंगटन। अमेरिका में ट्रंप प्रशासन द्वारा इस साल बजट में 50,000 शरणार्थियों को स्वीकार करने की सीमा तय की गई है और इतनी ही संख्या में शरणार्थियों को स्वीकार कर लिया गया है। लेकिन अगले कुछ महीनों में और शरणार्थी यहां प्रवेश कर सकेंगे हालांकि उन्हें अब और कड़े मानकों का सामना करना पड़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में पिछले महीने कहा था कि अगर किसी का अमेरिका के किसी व्यक्ति या इकाई के साथ ‘प्रमाणिक संबंध’ साबित हो सकता है तो प्रशासन को 50,000 की तय सीमा से अधिक शरणार्थियों को स्वीकार करना चाहिए।
यह निर्णय एक व्यापक फैसले का हिस्सा है जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को इस बात की इजाजत देता है कि वह छह मुस्लिम बहुसंख्यक देशों पर लगाये गये अपने विवादित यात्रा प्रतिबंध को आंशिक रूप से प्रभाव में ला सकें। पिछले अक्तूबर से शुरू हुये बजट वर्ष से कल तक 50,086 शरणार्थियों को अमेरिका में स्वीकार किया गया है। इन सभी शरणार्थियों को सख्त जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ा है। अतिरिक्त शरणार्थियों को भी इसी तरह की जांच प्रक्रिया से गुजरना पड़ेगा। लेकिन उन्हें साबित करना पड़ेगा कि उनका कोई करीबी रिश्तेदार अमेरिका में रह रहा है, उन्हें वहां नौकरी मिल चुकी है या किसी कॉलेज एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल चुका है।
अन्य न्यूज़