9/11 हमले का Unseen Video देख आपके भी उड़ जाएंगे होश, वहां मौजुद लोगों की ऐसी हो गई थी हालत

world trade center
निधि अविनाश । Mar 2 2022 2:56PM

वीडियो में लोग बहुत चीखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आम आदमी चिल्लाता होता नजर आ रहा है और कह रहा है कि, क्या हो रहा है? कई लोग ओह माई गॉड, ओह माई लॉर्ड चिल्लाने लगता हैं। आत्मघाती हमलावरों ने चार यात्री विमानों को हाईजैक किया था।

11 सितंबर 2001 को दुनिया का सबसे खतरनाक हमला अमेरिका में हुआ था। चरमपंथियों ने अमरिकी यात्री विमान को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड टॉवर की दो गगनचुंबी इमारतों में घुसा दिया था जिससे कई हजारों लोगों की मौत हुई थी। बता दें कि, इस हादसे को दुनिया का सबसे खौफनाक हादसा माना जाता है। न केवल अमेरिका, बल्कि पूरी दुनिया इस हमले से दहला उठी थी। 9/11 हमलों को 21 साल हो गए है और अब इससे जुड़ी एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो को पार्क या पास के कैफे से शूट किया गया है। इस वीडियो में लोग वर्ल्ड ट्रेड टॉवर के पहले टॉवर को आग की लपटों में देख रहे हैं और ऐसा लगता है कि विमान दुर्घटना का शिकार हो गया है। लेकिन इसके तुरंत बाद दूसरा विमान दिखाई देता है, जो तेजी से दूसरे टॉवर की और बढ़ता दिखाई दे रहा है और उसके तुरंत बाद विमान वर्ल्ड ट्रेड टॉवर में जाकर टकरा जाता है।

इसे भी पढ़ें: बाइडन का ऐलान- तेल की कीमतों को स्थिर रखने के लिए तीन करोड़ बैरल तेल देगा अमेरिका

वीडियो में लोग बहुत चीखते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आम आदमी चिल्लाता होता नजर आ रहा है और कह रहा है कि, क्या हो रहा है? कई लोग ओह माई गॉड, ओह माई लॉर्ड चिल्लाने लगता हैं। आत्मघाती हमलावरों ने चार यात्री विमानों को हाईजैक किया था। इन विमानों का इस्तेमाल वर्ल्ड ट्रेड टॉवर को उड़ाने के लिए किया गया था। इन 4 विमानों में से दो विमान  वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकराए थे वहीं तीसरा विमान वॉशिंगटन डीसी से थोड़ी दूर स्थित अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन से टकराया, जबकि चौथा विमान पेन्सेल्विनिया के मैदानों में क्रैश कर गया। डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हादसे में कुल 3000 लोगों की मौत हो गई थी और 6 हजार लोग घायल हुए थे। इन चार विमानों में 246 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे जिनकी मौत हो गई थी। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़