अमेरिका ने ईरान के अर्द्धसैन्य बल पर प्रतिबंधों की घोषणा की

us-declares-sanctions-on-iran-s-semi-military-force
[email protected] । Oct 17 2018 9:12AM

प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि बोनयाड तावोन बासिज नाम के 20 से अधिक उद्योगों का नेटवर्क बासिज रेजिस्टेंस फोर्स को वित्तीय सहायता मुहैया कर रहा था।

वाशिंगटन। अमेरिका ने ईरान के एक अर्द्धसैन्य बल को वित्तीय सहयोग मुहैया कराने वाले उद्योगों पर मंगलवार को प्रतिबंध लगाए। यह ईरान के खिलाफ अधिकतम दबाव बनाने की अमेरिका की नीति का हिस्सा है। प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए अमेरिकी वित्त विभाग ने कहा कि बोनयाड तावोन बासिज नाम के 20 से अधिक उद्योगों का नेटवर्क बासिज रेजिस्टेंस फोर्स को वित्तीय सहायता मुहैया कर रहा था।

यह फोर्स ईरान की इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कोर का अंग है। वित्त मंत्री स्टीवन नुचिन ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को यह समझना चाहिए कि बोनयाड तावोन बासिज नेटवर्क और आईआरजीसी फ्रंट कंपनियों के साथ कारोबार के वास्तविक जगत में मानवीय प्रभाव हैं।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़