UN में अमेरिका की दूत निक्की हेली आज भारत दौरे पर जायेंगी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 26 2018 8:16AM
संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत निक्की हेली भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज जायेंगी । इस दौरान वह भारत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और कारोबारियों व छात्रों को संबोधित करेंगी।
न्यूयॉर्क। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की दूत निक्की हेली भारत के दो दिवसीय दौरे पर आज जायेंगी । इस दौरान वह भारत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी और कारोबारियों व छात्रों को संबोधित करेंगी। यहां स्थित अमेरिकी मिशन के एक बयान के मुताबिक हेली 26 जून से 28 तक दिल्ली में मौजूद रहेंगी।
अमेरिका के साझा मूल्यों और भारत के लोगों के साथ मजबूत संबंधों को रेखांकित करने के लिए वह वरिष्ठ अधिकारियों , गैर सरकारी संगठन चलाने वालों के अलावा विभिन्न धार्मिक समुदाय के लोगों से भी मिलेंगी।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़