अमेरिकी प्रतिनिधि सभा अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर हथौड़े से हमला, सियासी तनाव जारी

Nancy Pelosi
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि हमले में पॉल पेलोसी की दाहिनी बांह और दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं और खोपड़ी में हुए फ्रैक्चर के चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी है।

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में शुक्रवार तड़के एक हमलावर ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के आ‍वास में घुसकर उनके पति पॉल पेलोसी पर हमला कर दिया। हमलावर नैंसी की तलाश में उनके आवास में घुसा था और वह ‘नैंसी कहां हैं, नैंसी कहां हैं?’ चिल्ला रहा था। इस दौरान उसने 82 वर्षीय पॉल पेलोसी को हथौड़े से बुरी तरह से पीटा। अमेरिका में मध्यावधि चुनाव से महज 11 दिन पहले हुए इस हमले ने पहले से ही तनावपूर्ण देश के सियासी माहौल में नयी बेचैनी पैदा कर दी है।

इससे छह जनवरी 2011 को अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में हुए दंगों की यादें ताजा हो गईं, जब राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडन की जीत के प्रमाणीकरण को बाधित करने के लिए संसद परिसर पर धावा बोलने वाले (डोनाल्ड) ट्रंप समर्थकों ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की थी। प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष के कार्यालय ने बताया कि हमले में पॉल पेलोसी की दाहिनी बांह और दोनों हाथों में गंभीर चोटें आई हैं और खोपड़ी में हुए फ्रैक्चर के चलते उनकी सर्जरी करनी पड़ी है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन के समर्थन में कनाडा ने रूस के 35 और नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा

उन्होंने कहा कि डॉक्टरों को पॉल पेलोसी के पूरी तरह से ठीक होने की उम्मीद है। हमले की सूचना मिलते ही राष्ट्रपति जो बाइडन ने तुरंत नैंसी पेलोसी को फोन कर उनके प्रति संवेदना जताई। वहीं, संसद के डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन नेताओं ने इस हमले की कड़ी निंदा की। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरीन जीन-पियरे ने कहा, “राष्ट्रपति पॉल पेलोसी और स्पीकर पेलोसी के पूरे परिवार के लिए कामना कर रहे हैं। वह सभी तरह की हिंसा की निंदा करते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़