रूस पर हस्तक्षेप के आरापों के बावजूद होगी ट्रंप-पुतिन की मुलाकात

US indicts Russian intel officers ahead of Trump-Putin meet
[email protected] । Jul 14 2018 6:51PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच हेलसिंकी बैठक अपने निर्धारित समय पर होगी। शुक्रवार को वर्ष 2016 राष्ट्रपति चुनाव में 12 रूसी खुफिया अधिकारियों के हस्तक्षेप संबंधी खुलासे के बाद से इस बैठक पर सवाल खड़े हो रहे थे।

लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच हेलसिंकी बैठक अपने निर्धारित समय पर होगी। शुक्रवार को वर्ष 2016 राष्ट्रपति चुनाव में 12 रूसी खुफिया अधिकारियों के हस्तक्षेप संबंधी खुलासे के बाद से इस बैठक पर सवाल खड़े हो रहे थे।

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘यह बैठक हो रही है। एफबीआई के पूर्व निदेशक एवं विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर ने यह आरोप लगाए हैं। वह वर्ष 2016 अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूसी हस्तक्षेप और ट्रंप अभियान के किसी सदस्य के मॉस्को के साथ सांठगांठ की जांच कर रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़