अमेरिकी राष्ट्रपति ने दोहराई उत्तर कोरिया के साथ दोबारा बैठक की इच्छा

us-president-wishes-to-reiterate-meeting-with-north-korea
[email protected] । Dec 1 2018 3:55PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ शुक्रवार को मुलाकात के दौरान कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता के साथ एक बार फिर बैठक करना चाहते हैं।

ब्यूनस आयर्स। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई इन के साथ शुक्रवार को मुलाकात के दौरान कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता के साथ एक बार फिर बैठक करना चाहते हैं। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी।

ट्रंप की प्रवक्ता सारा सैन्डर्स ने कहा, "अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर एक बैठक में दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया के पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया।

" प्रवक्ता के बताया कि दोनों नेताओं ने उत्तर कोरिया पर मौजूदा प्रतिबंधों को कड़ाई से लागू करने पर भी सहमति जताई ताकि डीपीआरके को यह समझ में आ जाए की निरस्त्रीकरण की एक मात्र रास्ता है। उत्तर कोरिया का आधिकारिक नाम डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) है। हालांकि ट्रंप ने यह स्पष्ट किया कि वह जून में सिंगापुर में हुई वार्ता को आगे बढ़ाने के पक्षधर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़