अमेरिकी प्रतिनिधि ने अफगान शांति पहल पर सुषमा स्वराज को दी जानकारी

us-representative-briefs-sushma-swaraj-on-afghan-peace-initiatives

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने और विकास करने में सभी क्षेत्रीय पक्षकारों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत महत्वपूर्ण साझेदारों के साथ काम करेगा।

नयी दिल्ली। अफगानिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमय खलीलजाद ने सोमवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की और उन्हें अफगान शांति प्रक्रिया की प्रगति के बारे में जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि दोनों पक्षों ने अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने और विकास करने में सभी क्षेत्रीय पक्षकारों की भूमिका पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भारत महत्वपूर्ण साझेदारों के साथ काम करेगा।

खलीलजाद युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता लाने के लिए कतर की राजधानी दोहा में तालिबान के साथ वार्ता कर रहे हैं। कुमार ने ट्वीट किया कि दोहा बैठकों के बीच अफगानिस्तान में शांति प्रयासों पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को जानकारी देने का अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि खलीलजाद का कदम सराहनीय।

इसे भी पढ़ें: ईरान ने तालिबान के साथ अमेरिकी वार्ता की निंदा की

दोनों ने अफगानिस्तान में शांति एवं विकास के लिए सभी क्षेत्रीय पक्षकारों की भूमिका पर चर्चा की। भारत आगामी दिनों में महत्वपूर्ण साझेदारों के साथ काम करेगा। अमेरिकी अधिकारियों ने अफगानिस्तान में 17 साल से चल रहे संघर्ष को खत्म करने के लिए गत सप्ताह तालिबान के साथ छठे दौर की वार्ता की। अफगानिस्तान में शांति एवं सुलह की प्रक्रिया में भारत एक महत्वपूर्ण पक्षकार है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़