भारतीय मूल की अमेरिकी वकील वनिता गुप्ता के नामांकन के लिए सीनेट में होने वाला मतदान टला

vanita gipta

एसोसिएट अटॉर्नी जनरल पद पर वनिता गुप्ता के नामांकन की पुष्टि के लिए सीनेट में होने वाला मतदान टल गया है।पिछले हफ्ते गुप्ता को लेकर हुई बहस में रिपब्लिकन सदस्यों ने उनके नामांकन का विरोध करते हुए उनके उन ट्वीट का हवाला दिया जिनमें रिपब्लिकन सदस्यों की आलोचना की गई थी।

वाशिंगटन। भारतीय मूल की,नागरिक अधिकार अधिवक्ता वनिता गुप्ता के एसोसिएट अटॉर्नी जनरल के पद पर नामांकन की पुष्टि के लिए होने वाले मतदान की प्रक्रिया को अगले सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इससे पहले उनकी उम्मीदवारी पर कई घंटों तक बहस हुई थी। उल्लेखनीय है कि एसोसिएट अटॉर्नी जनरल का पद न्याय विभाग में तीसरा सबसे बड़ा पद है। विपक्षी रिपब्लिकन सदस्यों ने 46 वर्षीय गुप्ता के नामांकन का मौखिक रूप से विरोध किया। पिछले हफ्ते गुप्ता को लेकर हुई बहस में रिपब्लिकन सदस्यों ने उनके नामांकन का विरोध करते हुए उनके उन ट्वीट का हवाला दिया जिनमें रिपब्लिकन सदस्यों की आलोचना की गई थी। गुप्ता के नामांकन को मंजूरी के लिए मतदान अगले हफ्ते तक स्थगित करने का कोई कारण नहीं बताया गया।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में भारतीयों का जलवा, जो बाइडेन ने इन दो महिलाओं को प्रमुख पदों पर किया नियुक्त

हालांकि सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने भरोसा जताया कि वनिता गुप्ता एसोसिएट अटॉर्नी जनरल जरूर बनेंगी और इस तरह वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली अश्वेत होंगी। शूमर ने कहा, ‘‘सीनेट एसोसिएट अटॉर्नी जनरल पद के लिए वनिता गुप्ता के नामांकन पर मुहर लगाने के लिए जल्द ही मतदान करेगा। प्रवासी परिवार की बेटी गुप्ता इस पद पर आसीन होने वाली पहली अश्वेत महिला और पहली नागरिक अधिकार अधिवक्ता होंगी।’’ शूमर ने कहा कि रिपब्लिकन सदस्यों के विरोध के बावजूद उनके नामांकन को मंजूरी मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़