शांतिरक्षकों के दुर्व्यवहार पर UN से अमेरिका चाहता है कड़ी कार्रवाई

us-wants-to-toughen-un-response-to-peacekeeper-misconduct
[email protected] । Sep 15 2018 11:42AM

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्ली हेली ने बुधवार को बताया कि अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में मसौदा प्रस्ताव पेश किया है जिसका लक्ष्य संघर्ष क्षेत्र में नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने वाले शांतिरक्षकों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत निक्ली हेली ने बुधवार को बताया कि अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में मसौदा प्रस्ताव पेश किया है जिसका लक्ष्य संघर्ष क्षेत्र में नागरिकों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रहने वाले शांतिरक्षकों के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र की कार्रवाई कड़ी करना है। संयुक्त राष्ट्र के शांतिरक्षा मिशन कई तरह के आरोपों का सामना कर रहे हैं।

इनके शांतिरक्षकों पर यौन उत्पीड़न और हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में नागरिकों को सहायता नहीं पहुंचाने के आरोप लगे हैं। इस तरह के ज्यादातर मामले मध्य अफ्रीकी गणराज्य और दक्षिण सूडान में देखे गए हैं। 

इस मसौदा प्रस्ताव के लागू होने से आरोपी शांतिदूतों को वापस भेजने, इकाईयां बदलने सहित दुर्व्यवहार में शामिल सैनिकों के संयुक्त राष्ट्र द्वारा दिए जाने वाला वेतन रोकने जैसे बातें शामिल हैं। सजाओं के इन प्रावधानों से मिशन के लिए अपने सैनिक देने वाले देशों में रोष है। संयुक्त राष्ट्र के 96,000 शांतिरक्षक दुनिया भर के 14 देशों में अपनी सेवा दे रहे हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़