अमेरिका एक अरब डॉलर के सौदे के तहत ब्रिटेन को सैन्य वाहन बेचेगा

US will sell military vehicles to Britain under a one billion dollar deal
[email protected] । Jul 11 2017 11:01AM

ब्रिटेन ने 1-035 अरब डॉलर के करार के तहत 2,747 ज्वाइंट लाइट टैक्टिकल व्हिकल्स की संभावित बिक्री करने का आग्रह किया था जिसके बाद अमेरिका का विदेश विभाग इस बिक्री के लिए तैयार हो गया है।

वाशिंगटन। अमेरिका एक अरब डॉलर से ज्यादा के सौदे के तहत ब्रिटेन को हजारों सैन्य वाहन बेचने के लिए तैयार है। ब्रिटेन सरकार ने 1-035 अरब डॉलर के करार के तहत 2,747 ज्वाइंट लाइट टैक्टिकल व्हिकल्स (जेएलटीवी) की संभावित बिक्री करने का आग्रह किया था जिसके बाद अमेरिका का विदेश विभाग इस बिक्री के लिए तैयार हो गया है।

विदेश विभाग ने कहा, 'यह प्रस्तावित बिक्री नाटो गठबंधन के सहयोगी देश की सुरक्षा में सुधार करने में मदद करके अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा नीतियों का समर्थन करती है। नाटो गठबंधन का यह सहयोगी देश अहम विदेश नीति और रक्षा मामले में महत्वपूर्ण साझेदार है।' कांग्रेस के पास इस बिक्री पर आपत्ति जताने के लिए 30 दिन का समय है लेकिन ब्रिटेन के अमेरिका का शीर्ष सैन्य सहयोगी होने के कारण ऐसा होने की संभावना कम ही है। जेएलटीवी बहु उद्देशीय नया सैन्य वाहन है जिसे अमेरिकी सेना में हम्वी का स्थान लेने के लिए बनाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़