वेनेजुएला विपक्ष ने खारिज किए चुनाव परिणाम

Venezuela opposition rejects election results

एमयूडी के प्रचार निदेशक गेरारडो ब्लायडे ने कहा, ‘‘इस समय हम किसी भी परिणाम को नहीं मानते। हम देश के लिए बहुत गंभीर पलों का सामना कर रहे हैं।’’ उन्होंने परिणामों की पूरी जांच की भी मांग की।

कराकस। वेनेजुएला की विपक्षी डेमोक्रेटिक यूनियन राउंडटेबल ने कहा है कि उसने रविवार को देश में हुये क्षेत्रीय चुनावों के परिणाम को खारिज कर दिया है जिसमें अधिकारिक रूप से राष्ट्रपति निकोलस मदुरो की सोशलिस्ट पार्टी को भारी जीत मिली है।

एमयूडी के प्रचार निदेशक गेरारडो ब्लायडे ने कहा, ‘‘इस समय हम किसी भी परिणाम को नहीं मानते। हम देश के लिए बहुत गंभीर पलों का सामना कर रहे हैं।’’ उन्होंने परिणामों की पूरी जांच की भी मांग की।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़